पढ़ाई के ये 9 Tips हमेशा आपको रखेंगे आगे

1

सिलेबस अच्छे से समझें और उसे डिवाइड कर लें।  

2

परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाएं, जिसमें सब्जेक्ट्स को समझने और रिवाइज करने के लिए भऱपूर वक्त हो 

3

ऑनलाइन रिसोर्स का उपयोग करते हुए वेबसाइट्स पर उपलब्ध मॉक टेस्ट्स और पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें। 

4

बगैर कोचिंग के सेल्फ स्टडी की आदत डालना। नियमित रूप से स्टडी कर खुद को टेस्ट करें।

5

टाइम मैनेजमेंट के तहत परीक्षार्थी को हर एक टॉपिक के लिए टाइम सेट करना होगा साथ ही कोशिश करें कि  निर्धारित समय में उसे पूरा कर लें।

6

परीक्षा के लिए नियमित रीविजन सबसे ज्यादा जरूरी है। एक दिन या एक सप्ताह में आपने जितना भी पढ़ा है, उसे रीवाइज करें। 

7

सेल्फ कॉन्फिडेन्स बनाए रखें। तनाव न लें। ध्यान और योग करें। जिससे मानसिक रुप से मजबूत रहें।

8

कोई कॉन्सेप्ट समझ में नहीं आ रहा है तो उसे अनदेखा न करें। ऑनलाइन फोरम्स, क्वेश्चन-आंसर प्लेटफॉर्म्स जैसे Quora या DoubtNut पर समाधान प्राप्त करने का प्रयास करें। 

9

मॉक टेस्ट्स की गहनता से एनालिसिस करें और गलतियों को सुधार करें।