Uttarakhand Police Constable Bharti 2024
Uttarakhand Police Constable Bharti 2024: पुलिस विभाग में नौकरी करने का युवाओं के लिए शानदार मौका है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2024 से शुरू होगी। आवेदन लिंक एक्टिव होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन प्रोसेस पूर्ण कर सकेंगे। वहीं इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 नवंबर 2024 होगी।
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: शारीरिक मापदंड
इस भर्ती के तहत सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी, पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157.50 सेमी होना चाहिए।
Read Also – Railway Group D Recruitment 2024: रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों की सीने की माप बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाकर 83.8 सेमी होना चाहिए। वहीं पर्वतीय क्षेत्र एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाए 76.3 सेमी और फुलाकर 81.3 सेमी होना जरूरी है।
Uttarakhand Police Constable Bharti 2024: आवेदन फीस
सामान्य वर्ग एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के साथ 300 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करें।
Read Also – Bihar CHO Recruitment 2024: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Uttarakhand Police Constable Bharti 2024: कैसे कर सकेंगे अप्लाई?
Uttarakhand Police Constable Vacancy 2024 के तहत आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
तत्पश्चात लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
अंत में अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
Uttarakhand Police Constable Vacancy Notification डाउनलोड करने इसे क्लिक करें।