UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024 Release: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा (UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment Exam 2024) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट को आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
बता दें कि ये रिजल्ट श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में 1,930 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के हैं। ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा (UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment Exam 2024) का आयोजन 7 जुलाई, 2024 को आयोजित किया गया था। एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया गया था।
इसमें सफल रहने वाले कैंडिडेट को दस्तावेज सत्यापन (डीवी) में शामिल होना होगा। दस्तावेज सत्यापन अगस्त/सितंबर 2024 में होने की संभावना है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें। अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार मेरिट लिस्ट चेक करें और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक करें।
- अब उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड करें।
- अंत में अभ्यर्थी इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपीएससी ईएसई (UPSC ESE) मेंस एग्जाम
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से इंजीनियरिंग सेवा (मेंस) एग्जाम के लिए विस्तृत आवेदन पत्र जारी किया गया है। अभ्यर्थी 21 अगस्त तक डीएएफ भरकर जमा कर सकते हैं। ESE मेन्स के नतीजे 30 जुलाई को घोषित किए गए थे और परीक्षा 23 जून, 2024 को आयोजित हुई थी।