UP Police Constable Result 2024 Updates: उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। ऐसी संभावना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणाम 30 सितंबर से पहले-पहले जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। हालांकि बोर्ड की तरफ से इस परीक्षा के नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया गया है।
बता दे कि यूपीपीआरपीबी ने यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2024 का आंसर-की (Answer Key) सभी दिवसों और शिफ्टों के लिए जारी कर दिया है। अब कैंडिडेट्स को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है, जिसे लेकर ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में घोषित कर दी जाए।
UP Police Constable Result 2024: कब और कहां चेक करें रिजल्ट?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जल्द ही घोषित करेगा। बोर्ड द्वारा जैसे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Police Constable Exam 2024 : कब हुई थी परीक्षा ?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 इस साल 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ली गई । यह परीक्षा दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी।
Read Also – Chhattisgarh Jobs : बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, 350 पदों के लिए 23 सितंबर से भर्ती
UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों भर्तियां
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान (UP Police Constable Exam 2024) का उद्देश्य प्रदेश में कांस्टेबल के 60,244 पदों को भरना है। इनमें अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024, एससी के लिए 12,650, एसटी के लिए 1,204 और ओबीसी के लिए 16,264 पद शामिल हैं। UPPRPBF ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का आंसर-की 11 सितंबर 2024 को जारी किया था।
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें (How to check UP Police Constable 2024 Exam Result)
- यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।
- इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।