UKSSSC Upcoming Recruitment 2024 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से पुलिस, फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर समेत अन्य विभागों में बंपर भर्ती की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने से कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। यूकेएसएसएससी (UKSSSC) के अध्यक्ष जीएम मर्तोलिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 11 से अधिक विभागों में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का प्रस्ताव मिला है। इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
UKSSSC Upcoming Recruitment 2024 : कौन-कौन से पदों पर होनी है भर्ती?
यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की ओर से पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पदों, फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर, सींचपाल, जूनियर असिस्टेंट, टेक्निकल स्टाफ आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। UKSSSC Recruitment 2024 के तहत भर्ती राज्य के कुल 11 सरकारी विभागों के लिए की जाएगी।
Read Also – HSSC PRT Vacancy 2024: प्राइमरी टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, 1400 से ज्यादा पद
UKSSSC LT Admit Card 2024: सहायक अध्यापक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी
उक्त भर्तियों के अलावा यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की ओर से सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) के 1544 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2024 को किया जायेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें?
- आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद सहायक अध्यापक(एलटी) के प्रवेश पत्र(Admit Card) के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।