UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड (Uttarakhand) में जूनियर असिस्टेंट, मेट, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती 700 से ज्यादा पदों के लिए है। इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी 1 नवंबर तक आवेदन फार्म भर सकेंगे। यूकेएसएसएससी द्वारा रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।
UKSSSC Recruitment 2024: भर्ती विवरण
यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 751 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसमें से डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 03 पद, कंप्यूटर असिस्टेंट/ रिसेप्शनिस्ट के 03 पद, कनिष्ठ सहायक के 465 पद, रिसेप्शनिस्ट के 05 पद, आवास निरीक्षक के 01 पद, मेट के 268 पद, और पर्यवेक्षक के 06 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी।
Read Also :सरकारी नौकरी की तलाश ऐसे होगी पूरी, ONGC में निकली बंपर भर्ती के लिए करें आवेदन
UKSSSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 11 अक्टूबर 2024
- आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख: 1 नवंबर 2024
- आवेदन पत्र में संशोधन: 5 नवंबर से 8 नवंबर 2024
- लिखित परीक्षा: 19 जनवरी 2025
UKSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ अनरक्षित एवं उत्तराखंड राज्य के ओबीसी वर्ग को 300 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये तय किया गया है। वहीं अनाथ अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर पाएंगे।
UKSSSC Recruitment 2024: कैसे कर सकेंगे आवेदन
- यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव होने के बाद पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा
- उसके बाद अन्य डिटेल दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- अंत में अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- अंत में भरे हुए फार्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
नोटिफिकेशन डाउनलोड – क्लिक करें।
Read Also – जिला पंचायत महासमुंद भर्ती, समन्यवक, लेखापाल सहित इन पदों के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 15.10.2024