प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ ऐसे मिलेगा, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ दो दिन

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना : कोरिया (छत्तीसगढ़). केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत खाने की वस्तुएं बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। यानी 31 जुलाई तक आवेदन करना होगा।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 100 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भौतिक लक्ष्य मिला है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कार्यरत व कार्य करने की इच्छुक व्यक्ति ले सकते है, जिसमें परियोजना अनुदान प्रदान की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन पीएमएफएमई के पोर्टल के माध्यम से करना होगा। आवेदन करने के दौरान फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक व दूसरे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

IMG 20240709 194148 782

इन्हें मिलेगा अनुदान

महाप्रबंधक ने बताया है कि व्यक्तिगत तथा स्वयं सहायता समूह दोनों को योजना में अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है। गुड उद्योग, राईस मिल, कोदो मिल, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पोहा मिल, बेसन निर्माण, नमकीन मिक्चर निर्माण पापड़ निर्माण, बेकरी, टमाटर सॉस, चिप्स, पापड़ी, रेवडी, ब्रेड, मिठाई, गुपचुप, लड्डू, रेडी दू ईट निर्माण जैसे सभी तरह के खाने की वस्तुएं बनाने वाले उद्यमी इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई 2024 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। साथ ही इस योजना की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्टर परिसर में सम्पर्क कर सकते है।

Read Also – PM Mudra Loan Yojana 2024 – आसानी से पाएं 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन, जानें कैसे करें अप्लाई?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now