Cochin Shipyard Limited Jobs 2024: जहाज निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर 90 पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2024 होगी।
सीएसएल का यह भर्ती अभियान प्रोजेक्ट असिस्टेंट के कुल 90 पदों पर नियुक्ति के लिए करेगा।
Read Also – SSC GD RECRUITMENT 2025 का नोटिफिकेशन जल्द, ssc.gov.in पर कर सकेंगे आवेदन
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता
Cochin Shipyard Limited के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा पास या फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला या विज्ञान या कंप्यूटर एप्लीकेशन या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट किया हुआ होना चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में मास्टर डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024: आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024 कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को 24400 रुपये से लेकर 25900 रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी।
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024 ऐसे होगा चयन
इस भर्तीके तहत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024: कैसें करें अप्लाई?
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाएं।
- तत्पश्चात अभ्यर्थी होमपेज पर “करियर” सेक्शन में जाएं।
- फिर उम्मीदवार प्रोजेक्ट असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी सही सही भरें।
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट निकाल लें।