Long Weekend 2024 : अगस्त का महीना त्योहारों और छुट्टियों के लिहाज से देखें तो काफी खास है। वहीं कई राज्यों में लगातार बारिश की वजह से स्कूलें बंद हैं और ऑफिस वर्क वालों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी गई है। लेकिन हम बात कर रहे हैं अगले हफ्ते की। यह हफ्ता स्कूली बच्चों से लेकर बैंक कर्मियों तक, हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। कुछ जुगाड़ करके आप 5 दिनों की छुट्टी यानी लॉन्ग वीकेंड का आनंद उठा सकते हैं।
अगस्त की इस लंबी छुट्टी की शुरुआत 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से होगी। कई लोग ने जून-जुलाई में ही लॉन्ग वीकेंड की योजना बनाकर न सिर्फ छुट्टी के लिए आवेदन कर कर चुके, बल्कि बाहर घूमने के लिए टिकट व होटल बुकिंग भी कर ली थी। अगस्त की छुट्टियों की लिस्ट सोशल मीडिया पर भी गजब ट्रेंड कर रही है। लोग एक-दूसरे को छुट्टी लेने के बहाने बता रहे हैं। जानिए अगस्त का लॉन्ग वीकेंड कब और कैसे मैनेज किया जा सकता है।
August Holidays 2024: 15-19 अगस्त 2024 का कैलेंडर
गुरुवार 15 अगस्त के साथ अगले हफ्ते की छुट्टियों की शुरुआत होगी। इसी को आगे लॉन्ग वीकेंड के तौर पर कंटिन्यू कर सकते हैं। जानिए कैसे-
- 15 अगस्त 2024- स्वतंत्रता दिवस, गुरुवार (Independence Day 2024)
- 16 अगस्त 2024- शुक्रवार (कैजुअल या सिक लीव)
- 17 अगस्त 2024- शनिवार
- 18 अगस्त 2024- रविवार
- 19 अगस्त 2024- रक्षाबंधन,सोमवार (Rakshabandhan 2024 Date)
ऐसे बना सकते हैं छुट्टियों का प्लान?
जैसा की सभी को पता है 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर ज्यादातर स्कूल व ऑफिस बंद रहते हैं। कार्यक्रम के बाद हाफ डे के बाद छुट्टी मिल जाती है। ऐसे में आपको सिर्फ 16 अगस्त यानी शुक्रवार की छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद 17 और 18 अगस्त को ज्यादातर स्कूल, कॉलेजों, बैंक और ऑफिसों में शनिवार-रविवार की छुट्टी रहती है। फिर 19 अगस्त (सोमवार) को रक्षाबंधन (Rakshabandhan) त्यौहार के खास अवसर पर भी स्कूल बंद रहेंगे।
Read Also – NEET UG 2024 COUNSELING: छात्र-छात्राएं तैयार रहें, यहां इस दिन से शुरू हो रही काउंसलिंग प्रोसेस