छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में 321 नये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति का मामला सुलझा लिया गया है। वित्त विभाग ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।
कृषि मंत्री राम विचार नेताम के निर्देशानुसार कृषि विभाग ने व्यापम (vyapam) द्वारा जारी सूची के अनुसार सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की सूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKLV) परिसर लाभांडी रायपुर स्थित राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान समिति में 30 सितम्बर से शुरू होगा और 10 अक्टूबर तक चलेगा। छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती के तहत दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थियों के नियुक्ति के आदेश जारी होंगे।
Read Also – AVNL MPF Recruitment 2024: आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड में तकनीशियन पदों पर नई भर्ती, यहां से करें आवेदन
बता दें कि कृषि विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों (Gramin Krishi Vistar Adhikari) के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा 04 फरवरी 2024 को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम मार्च महीने में घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती को लेकर सफल अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे।
दस्तावेज सत्यापन का समय
छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती की प्रतियोगी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कम्बाईंड रैंकिंग के आधार पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्रों तथा उक्त प्रमाण पत्रों की दो सेट स्वयं प्रमाणित छायाप्रति लेकर आना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए https://agriportal.cg.nic.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती: दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल
छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती के तहत दस्तावेज शेड्यूल को लेकर कृषि संचालनालय ने बताया कि 30 सितम्बर को सरल क्रमांक 1 से 240 तक, 01 अक्टूबर को सरल क्रमांक 241 से 480 तक, 03 अक्टूबर को सरल क्रमांक 481 से 720 तक, 04 अक्टूबर को सरल क्रमांक 721 से 960 तक, 07 अक्टूबर को सरल क्रमांक 961 से 1210 तक और 08 अक्टूबर को सरल क्रमांक 1211 से 8194 के मध्य दिव्यांग श्रेणी के आवेदक तथा सरल क्रमांक 01 से 14028 (समस्त घोषित परिणाम) के मध्य भूतपूर्व सैनिक के आवेदकों का दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। किन्हीं विशेष परिस्थितियों के कारण ऐसे आवेदक जो अपनी कम्बाईंड रैंकिंग के अनुसार निर्धारित तिथि उपस्थित नहीं हो पाए हो, तो वे 9 एवं 10 अक्टूबर को रिजर्व दिवस में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज सत्यापन करा सकेंगे।