RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: इंडियन रेलवे ने निकाली 62 पदों पर वैकेंसी, खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: इंडियन रेलवे (आईआर) में नौकरी पाने की इच्छा है और बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, मुंबई ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कई पद पर भर्ती निकाली हैं। इनके लिए आवेदन आज 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से शुरू होंगे। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें। ये पद ग्रुप सी और डी के हैं। आइए जानते हैं इन पदों से जुड़ी डिटेल-

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: Overview

OrganizationIndian Railway
Name of the RecruitmentRRC CR Sports Quota Recruitment 2024
Article TitleRRC CR Sports Quota Recruitment 2024: इंडियन रेलवे ने निकाली 62 पदों पर वैकेंसी, खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका
Article CategoryVacancy
Total Number of Vacancies62 Vacancies
Apply ModeOnline
Online Application Starts From?22 July, 2024
Last Date of Online Application?21 August, 2024
Official Websiterrccr.com
Railway Recruitment
Railway Recruitment

Read Also – SBI SCO Recruitment 2024 Registration Open : स्टेट बैंक में स्पेशल कैडर ऑफिसर के 1040 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन कैसे करें?

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल

रेलवे के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 62 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी। इनमें से 21 पद ग्रुप सी के हैं और 41 पद ग्रुप डी के हैं। वहीं लेवल 5/4 के 5 पद हैं, लेवल 3/2 के 16 पद हैं और लेवल 1 के 41 पद हैं। जिन कैंडिडेट ने वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रेसलिंग, टेबल टेनिस, एथलीट्स कोई भी गेम खेला हो और एक स्तर तक पहुंचे हों तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता क्या है?

बता दें कि आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक और अलग-अलग है। जैसे लेवल 5/4 के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। लेवल 3/2 के लिए 12वीं या आईटीआई पास या 10वीं पास प्लस अपरेंटिस किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। वहीं लेवल 1 पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं। आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है।

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: कैसे करें अप्लाई?

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको आरआरसीसीआर की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाना होगा। यहां से आप न केवल अप्लाई कर सकते हैं, इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं। आगे के अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Read Also – UKPSC APS Vacancy 2024: Online Apply for Additional Private Secretary Posts, Know Details ?

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: क्या है लास्ट डेट?

आवेदन आज यानी 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: शुल्क कितना लगेगा?

रेलवे के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीएच और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे।

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: सेलेक्शन कैसे होगा?

इन पदों पर चयन तीन चरण में होगा। सबसे पहले कैंडिडेट्स को ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा। जो फिट साबित होंगे वही आगे की प्रक्रिया के लिए जाएंगे। दूसरे स्टेज में गेम स्किल, फिजिकल फिटनेस और कोच ऑब्जर्वेशन होगा। तीसरे चरण में एजुकेशनल क्वालीफिकेशन देखी जाएगी। पहला चरण 50 नंबर का, दूसरा 40 नंबर का और तीसरा 10 नंबर का होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल सकती है।

RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: सैलरी कितनी है?

लेवल 5/4 के लिए ग्रेड पे 2800/2400 है। लेवल 3/2 के लिए ग्रेड पे 2000/1900 है। लेवल 1 के लिए ग्रेड पे 1800 है।

नोटिफिकेशन देखें 

Read Also – HSSC Accountant Recruitment 2024: इस राज्य ने निकाली बंपर पोस्ट पर भर्तियां, ऑनलाइन अप्लाई कब से शुरू होंगे?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now