RRB ALP Bharti 2024 Vacancies Increased: रेलवे में नौकरी पाने के लिए तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए शानदार खबर है। यदि असिस्टेंट लोको पायलट पद पर काम करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके काम की है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने वैकेंसी की संख्या तीन गुना बढ़ा दी है। ये भर्तियां RRB ALP की हैं और विज्ञापन संख्या सीईएन 01/2024 के अंतर्गत निकली थी। यहां यह जानना जरूरी है कि नई भर्तियों की घोषणा नहीं हुई है बल्कि पुरानी भर्ती के तहत ही वैकेंसी की संख्या बढ़ाई गई है।
RRB ALP Bharti 2024 पहले इतने पदों पर होनी थी बहाली
पूर्व में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जो असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन मांगे थे, उनके तहत कुल 5696 पदों पर योग्य कैंडिडटे्स की बहाली होनी थी। इसी वैकेंसी की संख्या को अब 18799 कर दिया गया है, यानी इतने ही पदों पर अब भर्ती की जाएगी।
RRB ALP Bharti 2024 यहां चेक करें नोटिस
जारी नोटिस देखने के लिए आपको RRB चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा। इस बारे में रेलवे ने जानकारी दी है कि वैकेंसी की संख्या जोनल रेलवे द्वारा उठायी गई एडिशन मांग को मद्देनजर रखते हुए बढ़ाई गई है।
बता दें कि अभी वैकेंसी की संख्या बढ़ने का नोटिस सिर्फ आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर रिलीज किया गया है। जल्द ही रीजनल वेबसाइट्स पर जहां जितनी वैकेंसी भरी जानी हैं उसके हिसाब से अलग से नोटिस रिलीज किया जाएगा।
RRB ALP Bharti 2024 : पहले से अप्लाई कर चुके कैंडिडेट क्या करें?
इस बारे में बोर्ड के अनुसार जो कैंडिडेट्स पहले अप्लाई कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि जब रीजनल वेबसाइट्स पर वैकेंसी की नोटिस प्रकाशित होगा, तब वे अपने रीजन के हिसाब से यानी अपनी जरूरत के हिसाब से च्वॉइस में बदलाव कर सकते हैं।
वहीं इन वैकेंसी से जुड़ी शेष प्रक्रिया जैसे आवेदन के लिए योग्यता, सेलेक्शन का तरीका आदि सब पहले जैसी ही रहेगी। अभ्यर्थियों को आरआरबी द्वारा तय पांच स्टेज का एग्जाम ही देना होगा।
RRB ALP Bharti 2024 सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा, जिसमें ये शामिल हैं-
- सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट
- दूसरी स्टेज भी सीबीटी होगा
- तीसरे स्टेज में सीबीएटी यानी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट
- फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन
नोटिस देखने के लिए आप यहां क्लिक करें
Read Also – BSPHCL Recruitment 2024: Online Apply for 2610 Post