IIT Jobs 2024: अगर आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी में काम करना चाहते हैं, तो आपके पास बेहतरीन मौका है। आईआईटी गोवा (IIT Goa Recruitment 2024) ने कई नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए 4 नवंबर 2024 तक अप्लाई किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iitgoa.ac.in तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
आईआईटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक संस्था ने स्टूडेंट काउंसलर, मेडिकल ऑफिसर, स्पोर्ट्स सुपरिटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (इलेक्ट्रिकल), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं।
IIT Jobs 2024: ये है योग्यता
आईआईटी गोवा (IIT Goa Recruitment 2024) की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर/मास्टर्स/एमबीबीएस/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। साथ ही कार्य अनुभव भी मांगी गई है। इस संबंध में अन्य जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक की जा सकती है।
IIT Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी और आयु सीमा
आईआईटी के नोटिफिकेशन के अनुसार, पे लेवल 10 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष, वहीं, पे लेवल 6 के लिए 34 और लेवल 4 के लिए 27 वर्ष अधिकतम उम्र निर्धारित की गई है।
बता दें कि स्टूडेंट काउंसलर और मेडिकल ऑफिसर को पे लेवल 10 के मुताबिक प्रति माह वेतन दिया जाएगा। स्टूडेंट सुपरिटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), टेक्निकल सुपरिटेंडेंट को पे लेवल 6 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इनके अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट को पे लेवल 4 वेतनमान के अनुसार से सैलरी मिलेगी।
IIT Jobs 2024: प्रोबेशन पीरियड
इन सभी पदों के लिए प्रोबेशन पीरियड (परिवीक्षा अवधि) की अवधि एक वर्ष की है। वहीं, एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना पड़ेगा। साथ ही अलग से आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आयोग ने यह जानकारी भी दी है कि रिक्तियों की संख्या में बदलाव संभव है।
IIT Goa Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
आईआईटी (IIT Goa Recruitment 2024) की इस भर्ती के तहत ग्रुप बी और सी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। वहीं, ग्रुप ए के लिए अन्य मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है। आवेदन के दौरान ग्रुप ए पद के लिए 500 रुपये, ग्रुप बी के लिए 200 रुपये और ग्रुप सी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।