RECPDCL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। आरईसी पावर डेवलेपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार ये पद ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट, कंपनी सेक्रेटियाट, लॉ, आईटी, सीएसआर आदि विभागों के लिए हैं। आपके पास अगर इन पदों के लिए योग्यता है तो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
RECPDCL Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल?
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (RECPDCL Recruitment 2024) के माध्यम से कुल 25 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें डिप्टी मैनेजर इंजीनियरिंग के 4 पद, ऑफिसर इंजीनियरिंग के 10 पद, डिप्टी मैनेजर एफ एंड ए का एक पद, ऑफिसर एफ एंड ए का एक पद, डिप्टी मैनेजर एचआर का एक पद, ऑफिस एचआर का एक पद, डिप्टी मैनेजर, आईटी ऑफीसर, आईटी डिप्टी मैनेजर, ऑफिसर आईटी, डिप्टी मैनेजर सीएस, डिप्टी मैनेजर लॉ, ऑफिसर और ऑफिसर सीएसआआर इन सभी का एक-एक पदों पर भर्ती होगी।
RECPDCL Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग-अलग हैं। बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट recpdcl.in पर दिए गए पर दिए नोटिस चेक कर लें। वैसे मोटे तौर पर बता दें कि बीई, बीटेक किए उम्मीदवारों से लेकर सीए, सीएमए पास या फिर एमबीए या पीजी डिप्लोमा किए कैंडिडेट तक आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
RECPDCL Recruitment 2024: कैसे करना है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आरईसीपीडीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट recpdcl.in पर जाना होगा। यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों का डिटेल और आगे की अपडेट भी मिलेगी।
RECPDCL Recruitment 2024: कितना लगेगा शुल्क?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए का शुल्क देना होगा। जो नॉन रिफंडेबल है। इसके अलावा एससी, एसटी पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क भुगतान नहीं करना है।
RECPDCL Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी?
RECPDCL Recruitment 2024 के तहत निकाले गए पदों के लिए सैलरी भी पद के मुताबिक अलग है जैसे डिप्टी मैनेजर इंजीनियरिंग पद के लिए कैंडिडेट को महीने के 70000 से लेकर 200000 रुपए तक दिए जाएंगे। वहीं ऑफिसर इंजीनियरिंग पद के लिए कैंडिडेट को महीने के 50000 से 160000 रुपए तक दिए जाएंगे। डिप्टी मैनेजर एफएनए पद की सैलरी भी अधिकतम 2 लाख तक है। बाकी पदों की सैलरी भी महीने के 50000 से लेकर डेढ़ लाख के बीच में है।