PSEB Supplementary Result 2024 Released: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board) ने 8वीं, 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल की पीएसईबी की सप्लीमेंट्री परीक्षा दी है, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
PSEB Supplementary Result 2024 इन तारीखों में हुई थी परीक्षा
बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 8वीं, 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से 19 जुलाई के बीच किया था। परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। जिनके इतने मार्क्स नहीं आ पाते उन्हें एक मौका और सप्लीमेंट्री परीक्षा के रूप में दिया जाता है। इस परीक्षा को भी पास करने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंकों आने चाहिए।
Read Also – India Post GDS Result 2024: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के रिजल्ट जल्द जारी होंगे, इस वेबसाइट से चेक करें परिणाम
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- Result टैब पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है उस टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना डिटेल सबमिट करें।
- अंत में नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे। इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
PSEB Supplementary Result 2024 किस क्लास में कितने स्टूडेंट्स
इस बार पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी से 6 मार्च के बीच किया था। करीब 2.9 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी, जो छात्र एग्जाम पास नहीं कर पाए थे उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका दिया गया था। आज सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।