Punjab and Sind Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अहम खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी किया गया है। बैंक में 203 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस बैंक भर्ती के लिए आधिकारिक साइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2024 है।
पंजाब एंड सिंध बैंक के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 203 पद भरे जाएंगे। अभियान के तहत विशेषज्ञ अधिकारियों (Specialist Officers) के पदों पर भर्ती होगी। भर्ती अभियान JMGS-I, MMGS-II, MMGS-III और SMGS-IV ग्रेड्स में आयोजित की जा रही है।
Punjab and Sind Bank Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्लाई करने वाले जनरल/ EWS/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ ST/ PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
Punjab and Sind Bank Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन?
स्पेलिस्ट ऑफिसर के इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शॉर्टलिस्टिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार में सफल रहने के बाद किया जाएगा। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।
Punjab and Sind Bank Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं।
- इसके पश्चात उम्मीदवार होमपेज पर “Recruitment” टैब पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
- उम्मीदवार मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
- स्टेप 9: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
- स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।