Friday, September 20, 2024
Home Sarkari Yojana PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 : इस राज्य ने बढ़ाई पीएम...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 : इस राज्य ने बढ़ाई पीएम सम्मान निधि की रकम, किसानों को मिलेगा ज्यादा फायदा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 : राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) में 2 हजार रुपये बढ़ाने की घोषणा की है जिससे राज्य के किसानों को इस योजना के तहत अब 8 हजार रुपये हर साल मिलेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट कर कहा, ‘‘अन्नदाता-उत्थान के संकल्प पर सतत गतिशील प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में 2 हजार रुपए की वृद्धि की गई।”

सीएम भजनलाल कहा, ‘‘अब किसानों के लिए केंद्र सरकार की छह हजार रुपये की सालाना राशि बढ़कर अब हुई 8 हजार रुपए।” शर्मा के अनुसार राज्य की सरकार अन्नदाताओं के सर्वांगीण उन्नयन के लिए संकल्पबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गत नवंबर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में ‘पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi 2024 )’ के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाने की घोषणा की थी।

क्या है PM Kisan Samman Nidhi 2024 Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों की आय बढ़ाने हेतु योजनान्तर्गत कृषक परिवार को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (D.B.T) के माध्यम से प्रदान किये जाते हैं। यह धनराशि 4-4 में 2 हजार रुपए की तीन समान किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु कृषक द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है जिसका सत्यापन कराने के उपरान्त कृषक के पात्र पाये जाने पर योजना का लाभ सीधे उनके खाते में प्राप्त होता है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Overview

  • योजना का नाम – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
  • किसने शुरू किया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • लाभार्थी – भारत के किसान
  • उद्देश्य – कृषकों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना
  • लाभ (Benefit) – 6000 रुपए सालाना (3 सामान किस्तों में)
  • सालाना बजट – 75000 करोड़ रुपए
  • हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606, 155261
  • 17वीं क़िस्त कब आएगी – अब तक घोषणा नहीं
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन / ऑफलाइन
  • ऑफिशियल वेबसाइट -https://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त | PM Kisan 17th Installment

केंद्र की सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024) के अंतर्गत 16 किस्त की रकम कृषकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है, सरकार द्वारा जल्द ही इसे लेकर घोषणा की जा सकती है।

जिन किसानों की ईकेवायसी नहीं हुई है वे 17वीं किस्त आने से पहले करवा लेनी चाहिए। पीएम किसान के लाभार्थियों को ई-केवाईसी (PM Kisan eKYC) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए 17वीं किस्त का पैसा भी केवल केवाईसी पंजीकृत किसानों के खाते में ही ट्रांसफर किए जाएगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024 का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी किसानों को आर्थिक रूप से मदद करना है। भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां 75% जनसंख्या कृषि पर आश्रित हैं। ऐसे में किसानों सूखा, बाढ़, कीट प्रकोप के चलते को खेती में नुकसान भी सहना पड़ता है ।

इसके चलते केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है की देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाए। इसके बाद उक्त योजना की शुरुआत की गई है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 – आवेदन करने की पात्रता (Eligibility)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 के लिए निम्नलिखित पात्रता एवं शर्तें रखी गई है जो निम्नानुसार हैं –

  • किसान का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी किसान सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • पूर्व में 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन अब सभी किसान इसके लिए पात्र हैं।
  • आवेदक किसान के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है। क्योंकि योजना की राशि बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी।

PM-Kisan Yojana जरूरी दस्तावेज

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए किसानों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है –

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • जमीन के कागजात (खसरा खतौनी)
  • खेत का विवरण (किसान के पास कितनी जमीन है)
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

देश के ऐसे इच्छुक किसान जो PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration करना चाहते हैं वह नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • PM-KISAN योजना के लिए आवेदन करने ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Farmers Corner के अंतर्गत New Farmer Registration पर क्लिक करें
  • फिर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब यहां आपको किसान पंजीकरण हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का विकल्प दिखेगा-
    o Rural Farmer Registration (यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है)
    o Urban Farmer Registration (यदि आप शहरी क्षेत्र के हैं)
  • अपन क्षेत्र के अनुसार विकल्प को चुनें।
  • फिर आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके राज्य का चयन करना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरकर वेरीफाई करना होगा।
  • फिर अगले page में आपको अपना कुछ निजी विवरण एवं जमीन की खतौनी आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

जो किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। PM-KISAN Offline Registration के लिए आपको इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे भरकर नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर जमा कर दें। यहां आपकी आवेदन की जांच कर किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा।

PM Kisan Samman Nidhi 2024 Yojana के तहत ये है अपात्र

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत निम्न श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले को छोड़कर अन्य सभी कृषक पात्र होंगे-
1- भूतपूर्व अथवा वर्तमान संवैधानिक पदधारक ।
2-भूतपूर्व अथवा वर्तमान मंत्री/ राज्य मंत्री या भूतपूर्व अथवा वर्तमान सदस्य लोकसभा / राज्य सभा / राज्य विधान सभा/ राज्य विधान परिषद या भूतपूर्व अथवा वर्तमान महानगरपलिका के मेयर या भूतपूर्व अथवा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ।
3-केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यालयों/विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी केन्द्र और राज्य सरकार सहायतित अ सरकारी संस्थान तथा सरकार से सम्बद्ध समस्त कार्यालय / स्वायत्त शासी संस्थान तथा स्थनीय निकायों के ‘नियमित कार्मिक (समूह ‘घ’ / चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर) ।
4- मासिक पेंशन रु. 10000.00 से अधिक (समूह ‘घ / चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त पेंशनर्स को छोड़कर) ।
5- पेशेवर डाक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट अथा आर्किटेक्ट इत्यादि श्रेणी में और अपने से संबंधित पेशे के लिए पंजीकरण करने वाली संस्था में पंजीकृत है तथा तदानुसार अपने पेशे में कार्यरत हैं।
6- दिनांक 01 फरवरी 2019 के उपरान्त विरासत से भिन्न माध्यम से कृषि भूमि प्राप्त करने वाले कृषक
7- आयकर की श्रेणी में आने वाले कृषक।
8-ऐसे कृषक जिनके परिवार, जिसमें पति-पत्नी व अवयस्क बच्चे किसी अन्य सदस्य को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।

Also Read – Mahtari Vandan Yojana 2024: इन महिलाओं को नहीं मिलेगी महतारी वंदन की रकम, मंत्री के बयान ने मचाई हलचल

RELATED ARTICLES

PM-KISAN की 18वीं किस्त कब आएगी? किसानों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

PM-KISAN 18th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi ) योजना के तहत अगली किस्त का सभी किसानों को बेसब्री से...

Mahtari Vandan Yojana September 2024 Update : महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 1-1 हजार रुपए

Mahtari Vandan Yojana September 2024 Update : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे महतारी वंदन योजना के तहत सितंबर माह की किस्त...

विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने लॉन्च किया NATS 2.0 पोर्टल

NATS 2.0 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक अधिसूचना जारी कर उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने छात्रों के लिए प्रशिक्षुता (Apprenticeship)...

Most Popular

नगर सेना के 430 पदों पर फिलहाल चल रही महिलाओं की भर्ती, 22 सितंबर से जनरल ड्यूटी के 100 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया...

Nagar Sena Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में 16 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक हॉस्टल ड्यूटी हेतू पूरे सरगुजा...

IOCL Recruitment 2024: एलएलबी डिग्री वालों के लिए अच्छा मौका, इंडियन ऑयल में निकली लॉ ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां

IOCL Recruitment 2024: एलएलबी डिग्री वालों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। देश के प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक इंडियन...

Delhi Police Recruitment 2024: दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए चल रहे आवेदन, लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन

Delhi Police Fingerprint Expert Recruitment 2024: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने फिंगर प्रिंट ब्यूरो के अंतर्गत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के 30...

UPPCL Assistant Engineer Recruitment 2024 : यूपीपीसीएल में सहायक अभियंता की भर्ती, 315 पोस्ट,  जानें चयन प्रक्रिया की शर्तें

UPPCL Assistant Engineer Recruitment 2024 : यूपीपीसीएल द्वारा सहायक अभियंता (असिस्टेंट इंजीनियर) के 315 पदों पर रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया...