NEET 2024 UG नई दिल्ली. नीट यूजी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आया है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीट यूजी पेपर लीक स्कैम पर चिंता जताई थी। फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी नीट यूजी 2024 के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इस मामले को लेकर अपनी राय रखी है, जिसमें उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को उचित जांच का आश्वासन दिया है।
PM Narendra Modi ने नीट यूजी पेपर लीक मामले को संज्ञान में लिया है। पीएम ने कहा कि देशभर में गिरफ्तारियां चल रही हैं और नीट यूजी पेपर लीक मामले से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपनी बात में देश के हर विद्यार्थी, हर नौजवान को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए बेहद ही गंभीर है और युद्ध स्तर पर जिम्मेदारी निभाई जाएगी।
PM Modi on NEET 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात में स्पष्ट किया है कि सरकार ऐसे मामलों में कोई लापरवाही नहीं बरतेगी। वह युवाओं के भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देगी। केंद्र सरकार पहले ही नीट यूजी पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए कड़ा कानून बना चुकी है। NEET के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। एग्जाम सिस्टम को पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।
Read Also – NTA ने UGC-NET Exam को रद्द किया, जल्द घोषित होंगी नई तारीख, NEET की जांच अब भी जारी