Join Indian Army Vacancy 2024: इंडियन आर्मी ने 10वीं पास के लिए भर्तियां निकाली हैं। दरअसल इंडियन आर्मी द्वारा हवलदार और नायब सूबेदार के पद पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी।
आपको बता दें कि Join Indian Army Vacancy 2024 के तहत कैंडिडेट हवलदार व नायब सूबेदार के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 1 जून, 2024 से लेकर 30 सितंबर, 2024 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है।
Read Also – RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024: डिप्टी जेलर के 73 पोस्ट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकेंगे Online Apply
Join Indian Army Vacancy 2024 – Overview
Article Name | Join Indian Army Vacancy 2024 |
Type of Article | Vacancy |
Post Name | Havaldar & Nayab Subedar |
Apply Mode | Offline Mode |
Last Date of Apply? | 30.09.2024 Till 5 PM |
Official Website | joinindianarmy.nic.in |
Join Indian Army Vacancy – शैक्षणिक योग्यता
- हवलदार व नायब सूबेदार के पद पर भर्ती हेतु भर्ती परीक्षा के लिए युवाओं को कम से कम 10वीं / मैट्रिक पास होना चाहिए।
- वहीं आवेदकों की न्यूनतम आयु 17.5 साल से लेकर अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
Join Indian Army Vacancy 2024 – चयन प्रक्रिया
- प्राप्त आवेदनों में उम्मीदवारों को उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।
- फिर पीईटी व पीएसटी लिया जायेगा,
- इसमें सफल रहने वाले उम्मीदवारों का इसके बाद स्पोर्ट्स ट्रायल लिया जायेगा और
- अन्त में, डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन किया जायेगा आदि।
Join Indian Army Vacancy 2024 – पीईटी पैटर्न
- उम्मीदवार को सिर्फ 5.45 मिनट मे पूरे 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
- 09 फीट लम्बी कूद।
- जिग जैग पास करना होगा ।
Join Indian Army Vacancy 2024 – आवेदन कैसे करें
- Join Indian Army Vacancy 2024 के ऑफलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए आपको इसके Official Advertisement Cum Application Form को डाउनलोड करना होगा।
- अब भर्ती विज्ञापन के पेज नंबर – 13 पर जाना होगा जहां पर आपको Application Form मिलेगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
- फार्म को सावधानी से भरें।
- साथ ही मांगे जाने सभी दस्तावेजों को स्व – सत्यापित करके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करते हुए आपको इस फॉ़र्म को 30 सितम्बर, 2024 की शाम 5 बजे तक Directorate of PT & Sports
General Staff Branch, IHQ of MoD (Army), Room No 747 ‘A’ Wing, Sena Bhawan, PO New Delhi -110 011 के पते पर भेजना होगा ।
Join Indian Army Vacancy 2024 – महत्वपूर्ण लिंक्स
Direct Link To Download Official Advt. Cum Application Form | Click Here |