Indian Army JAG 35th: लॉ स्नातक हो चुके जो युवा इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने JAG 35th Men/ Women Entry Scheme (OCT 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू कर दी है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 दोपहर 3 बजे तक फार्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर फार्म भरना होगा।
Indian Army JAG 35th: पात्रता एवं मापदंड
भारतीय सेना की इस भर्ती के तहत अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी (ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्षीय या 10+2 के बाद पांच वर्षीय- इंटीग्रेटेड) उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवार के पास क्लैट पीजी स्कोर कार्ड और बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Indian Army JAG 35th: चयन प्रक्रिया
चयन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के बाद भर्ती के अगले चरण SSB टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंत में अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।
Indian Army JAG 35th: आवेदन ऐसे करें
- इंडियन आर्मी जैग 35th भर्ती (Indian Army JAG 35th) में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- तत्पश्चात रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अपनी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
- लास्ट में फार्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।