India Post GDS Recruitment 2024: दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी करने का जबरदस्त मौका सामने आया है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए फिलहाल शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है। विस्तृत नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 के दिन रिलीज किया जाएगा और इसी दिन से रजिस्ट्रेशन भी शुरू होंगे। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
India Post GDS Recruitment 2024: जानिए इस भर्ती के बारे में
इंडिया पोस्ट (India Post) के जीडीएस पदों पर आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं, साथ ही पद से जुड़ी जानकारी भी हासिलकर सकते हैं। होमपेज खोलने पर आपको अलग-अलग सर्कल के लिए अलग-अलग लिंक दिखेगा। आपको जिस सर्कल के अंतर्गत आवेदन करना है उस पर क्लिक करें उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करें। रजिस्ट्रेशन लिंक फिलहाल नहीं खुला है, इसके लिए आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे। विभाग ने भर्तियों के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है।
India Post GDS Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई
इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है। जिसमें उसके पास दसवीं में एक मातृभाषा भाषा जरूर रही हो। वहीं कंप्यूटर नॉलेज के साथ उसे साइकिल चलाना भी आना चाहिए।
आयु सीमा की बात करें इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी।
India Post GDS Recruitment 2024: क्या है लास्ट डेट
फिलहाल वैकेसी की संख्या से लेकर लास्ट डेट तक की सही-सही जानकारी अब तक नहीं जारी की गई है, ऐसा माना जा रहा है कि करीब 30 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे और आवेदन करने की लास्ट डेट अगस्त में हो सकती है। भर्ती से जुड़ी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर जरूर चेक करते रहेंय़
India Post GDS Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा। दसवीं में आए अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट तैयार होगी। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
India Post GDS Recruitment 2024: सैलरी
चयन होने पर उम्मीदवार को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी। जैसे एबीपीएम/जीडीएस पद की सैलरी महीने के 12 हजार से लेकर 24 हजार रुपये तक, वहीं बीपीएम पदों की सैलरी महीने के 12 हजार से लेकर 29 हजार रुपये महीने तक हो सकती है।
India Post GDS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है।