High Salaried Jobs : बेहतरीन सैलेरी, हाईस्टेटस स्टेटस, शानदार लाइफस्टाइल हर किसी का सपना होता है। इन सबको हासिल करने के लिए उस स्तर की पढ़ाई भी जरूरी होती है। करोड़ों की सैलरी चाहिए तो अच्छा इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करना भी जरूरी होता है।
भारत में टियर 3 शहरों से पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी उनकी एबिलिटी के दम पर शानदार पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है। लेकिन हाई सैलेरीड जॉब्स के लिए बेस्ट कोर्स चुनना जरूरी है। मल्टीनेशनल कंपनियां भारत में भी क्वालीफाइड युवाओं को करोड़ों का सैलेरी पैकेज ऑफर करती हैं। जिसके लिए कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट के अलावा छात्र लिंक्डइन व जॉब्स की अन्य साइट्स के जरिए जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए यहां जानते हैं वे कौन से कोर्स हैं जिसकी पढ़ाई करने के बाद शानदार व करोड़ों की सैलेरी पैकेट वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं।
Read Also – सरकारी नौकरी की तलाश ऐसे होगी पूरी, ONGC में निकली बंपर भर्ती के लिए करें आवेदन
1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI & ML): एआई और एमएल कोर्स करने के बाद टॉप टेक कंपनियों में करोड़ों का पैकेज युवाओं को मिल सकता है (AI & ML)।
2. एमबीए ( Master of Business Administration): अगर किसी ने आईआईएम, आईएसबी, एफएमएस जैसे टॉप बी-स्कूल्स से एमबीए किया है तो उसे आसानी से करोड़ों का पैकेज आसानी से मिल सकता है।
3. इंजीनियरिंग (B.,Tech/M.Tech): कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल जैसे ब्रांच में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद टॉप की कंपनियों में करोड़ों का सैलेरी पैकेज मिल सकता है।
4. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (C.A.): चार्टर्ड एकाउंटेंट की योग्यता हासिल करने के बाद बड़ी कंपनियों में फाइनेंस और अकाउंट्स से जुड़ी नौकरी के लिए आसानी से लाखों-करोड़ों का पैकेज मिलता है ।
5. फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (Finance & Investment Banking): वित्त के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर मिलते हैं। ऐसे में इस विशेषज्ञता हासिल करने के बाद बड़ी कंपनियों में करोड़ों का सैलेरी पैकेज मिल सकता है ।
7. कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Computer Science & Software Engineering): टेक्नालॉजी कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर योग्यता को करोड़ों का पैकेज मिल सकता है।
5. डेटा साइंस और एनालिटिक्स (Data Science & Analaytics) : इस क्षेत्र में स्पेश्यालिटी हासिल करने के बाद छात्रों को टॉप कंपनियों में करोड़ों का पैकेज मिलने की संभावना बढ़ जाती है।