JKSSB Constable Recruitment 2024: कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती के लिए जेकेएसएसबी ने नोटिस जारी किया गया है। जेकेएसएसबी के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन लिंक अब 8 अगस्त, 2024 को एक्टिव होगा। हालांकि यहां बता दें कि नोटिस के मुताबिक पहले रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई, 2024 से एक्टिव होना था, पर ऐसा नहीं हुआ। अब नई तारीख से आवेदन शुरू होंगे।
JKSSB Constable Recruitment 2024 : Overview
Organization | JKSSB |
Article Title | JKSSB Constable Recruitment 2024: कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों के लिए आवेदन लिंक एक्टिव, तुरंत भर दें अपने फार्म |
Article Category | Vacancy |
Total Vacancies | 4002 |
Mode of Application | Online |
Online Application Starts Date | 08/08/2024 |
Last Date of Online Apply | 07/09/2024 |
Official Website | jkssb.nic.in |
JKSSB Constable Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तारीख
जेकेएसएसबी के इन पदों पर आवेदन 8 अगस्त से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 सितंबर 2024 है। तारीखों का ध्यान रखें और इस बीच में ही आवेदन करें। ये भी जान लें कि 7 सितंबर 2024 को शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
JKSSB Constable Recruitment 2024: इतने पद भरे जाएंगे
जेकेएसएसबी के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्स्टेबल के कुल 4002 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जम्मू-कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट से ही सभी जरूरी जानकारी मिल सकेगी।
JKSSB Constable Recruitment 2024: क्या है योग्यता?
कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास किया हुआ होना चाहिए। यह जिस ब्रांच या जिस पद के लिए अप्लाई करता है, उस पर निर्भर करेगा। आयु सीमा की बात करें तो ये 18 से 28 साल तय की गई है। इसके अलावा कैंडिडेट यहां का निवासी हो ये भी जरूरी है। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
JKSSB Constable Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 600 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
JKSSB Constable Recruitment 2024: कैसे होगा सेलेक्शन?
जेकेएसएसबी द्वारा कॉन्स्टेबल के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट होगा। इन्हें पास करने वाले डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देंगे। सभी चरण पास करने के बाद ही अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।
JKSSB Constable Recruitment 2024: सैलरी
जम्मू-कश्मीर में कॉन्स्टेबल के पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने की सैलरी 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक मिलेगी। इससे जुड़ी जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।