CG Post Matric Scholarship 2024-25: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Post Matric Scholarship 2024-25: छत्तीसगढ़ शासन ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन 1 नवम्बर से शुरू होकर 31 दिसम्बर तक किए जा सकते हैं।

राज्य में संचालित किए जा रहे सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक आदि के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, वे शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12 वीं से उच्चतर के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/   पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Read Also – ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में निकली ढेरों भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

CG Post Matric Scholarship 2024-25: महत्वपूर्ण तिथियां

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले छात्रों द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु नवीन एवं नवीनीकरण 01 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तथा ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 01 नवम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक एवं सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 01 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक तिथि निर्धारित है।

छात्र इस बात का विशेष ध्यान रखें कि निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-.25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो जाते हैं , तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

पीएफएमएस के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024-26 का पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे, कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें।

Read Also – CG Jobs: अम्बिकापुर में लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 51 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं-12वीं पास के लिए मौका

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now