Ayush NEET UG Counseling 2024: केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) की ओर से आयुष नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज यानी 28 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई है। जो छात्र बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं सर्जरी (BAMS), होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS), यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS), बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा (BNYS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) जैसे कोर्सेज में प्रवेश चाहते हैं वे 1st राउंड की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए 2 सितंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Ayush NEET UG Counseling 2024 : रजिस्ट्रेशन शुल्क
आयुष नीट पीजी काउंसिलिंग (Ayush NEET UG Counseling) में रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है।
Read Also – GATE 2025 Registration: गेट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, इतना देना होगा एप्लीकेशन फीस
Ayush NEET UG Counseling 2024 : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- Ayush NEET UG Counseling 2024 में शामिल होने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद यूजी काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
- अब Round 1 Online registration for Ayush UG Counselling 2024 पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पहले न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन कर लें।
- फिर लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी अपलोड करें।
- अंत में काउंसिलिंग शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
Ayush NEET UG Counseling 2024 : 1st राउंड की काउंसिलिंग के लिए जरूरी तिथियां
रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2 सितंबर, 2024 तक भरने के साथ ही अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग 29 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक कर सकते हैं। फिर AACCC की ओर से पहले चरण का अलॉटमेंट रिजल्ट 5 सितंबर 2024 को जारी कर दिया जाएगा। सीट अलॉट होने के बाद स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थान में 6 से 11 सितंबर 2024 तक रिपोर्ट करना होगा। दस्तावेज सत्यापन 12 से 13 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। वहीं पहले चरण की काउंसिलिंग खत्म होने के बाद दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 18 से 23 सितंबर 2024 तक किए जा सकेंगे।