UGC NET Admit Card 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही दोबारा आयोजित होने वाली UGC NET 2024 की परीक्षा का Admit Card जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र से पहले एजेंसी UGC NET 2024 अगस्त परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगी।
बता दें कि उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.nta.ac.in/ के जरिए यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।
एग्जाम सिटी स्लिप में उस स्थान का नाम होगा, जहां कैंडिडेट के परीक्षा सेंटर स्थित होंगे। एग्जाम सेंटर का नाम, परीक्षा तिथि, समय और अन्य विवरण एडमिट कार्ड पर शेयर किए जाएंगे। UGC NET 2024 की दोबारा परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। 18 जून को, UGC NET परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी, जिसे बाद में शिक्षा मंत्रालय ने निरस्त कर दिया था।
एनटीए ने रिवाइज्ड डेटशीट के लिए नोटिफिकेशन में कहा था कि UGC NET जून 2024 साइकिल परीक्षा पहले पेन और पेपर (Offline) मोड में आयोजित की गई थी। हालांकि, अब यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसरशिप, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और पीएचडी (P.Hd) प्रवेश के लिए यूजीसी नेट परीक्षा के सभी पिछले संस्करण सीबीटी मोड में आयोजित किए गए थे। लेकिन परंपरा से हटकर NTA ने जून की परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की थी।
जून की परीक्षा के दौरान यूजीसी नेट (UGC NET Admit Card 2024) परीक्षा में उम्मीदवारों का पंजीकरण और भागीदारी बढ़ गई। दिसंबर 2023 में 9,45,872 पंजीकृत उम्मीदवारों की तुलना में 11,21,225 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जून की परीक्षा में कुल 9,08,580 उपस्थित हुए, जिसमें कुल उपस्थिति लगभग 81%दर्ज की गई थी।
UGC NET Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड?
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
फिर लिंक पर क्लिक करें, जहां UGC NET Admit Card 2024 लिखा हो।
मांगे गए विवरण सही-सही दर्ज करें।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।