Indian Army SSC Tech Recruitment 2024: इंडियन आर्मी ने निकाली बंपर वैकेंसी, 381 पोस्ट, महिला-पुरुष कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024: इंडियन आर्मी ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए कई पद पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी अविवाहित महिला और पुरुषों के लिए हैं। वे कैंडिडेट्स जो SSC टेक्निकल एंट्री के तहत भारतीय सेना ज्वॉइन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक 16 जुलाई से ओपन हो चुका है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2024 निर्धारित है।

IOCL Non-Executive Recruitment 2024  – Overview 

OrganizationIndian Army
Name of RecruitmentIndian Army SSC Tech Recruitment 2024
Article TitleIndian Army SSC Tech Recruitment 2024: इंडियन आर्मी ने निकाली बंपर वैकेंसी, 381 पोस्ट, महिला-पुरुष कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया?
Total Vacancies381
Article CategoryVacancy
Apply ModeOnline
Apply Start16 July, 2024
Application Close Date14 August, 2024
Official Websitejoinindianarmy.nic.in
indian army
Indian Army SSC Tech Recruitment 2024

Read Also – CCRS Chennai Recruitment 2024 :  How to Apply Office Assistant and Other Post?

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024: ये इस वेबसाइट से करें आवेदन?

ये भर्तियां SSC Tech – 64वें पुरुष और SSC Tech 35वीं महिला एंट्री स्कीम के तहत निकली हैं। इसके माध्यम से कुल 381 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखने वाले उम्मीदवार वे इस वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने के आपको ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। यहां से इन भर्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी भी मिल सकेगी।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल?

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत 381 भर्तियों में से 350 पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 29 पद महिला उम्मीदवारों के लिए है। ये भी जान लें कि इंडियन आर्म्ड फोर्सेस डिफेंस पर्सोनेल की विडो भी इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता क्या है?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो या वह फाइनल ईयर में हो। एसएससी वुमेन नॉन-टेक्निकल के लिए पात्रता किसी भी डिस्पिलन में ग्रेजुएशन है। ये डिफेंस पर्सोनेल की विडो के लिए है। आयु सीमा की बात करें तो ये 20 से 27 साल होगी। कुछ कैंडिडेट्स के लिए ये 35 साल तक है।इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मिलेगी।

Read Also – BSF Group A, B, C Posts Recruitment 2024 – नई भर्ती के लिए दोबारा शुरू हुई प्रक्रिया, जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024: कैसे होगा सेलेक्शन?

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद किया जाएगा। सबसे पहले आवेदनों के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू आयोजित होगा जिसकी डिटेल आप वेबसाइट पर पा सकते हैं और अपने लिए इंटरव्यू स्लॉट बुक कर सकते हैं।

अगले चरण में इंटरव्यू ली जाएगी। यह पांच दिनों तक चलेगी। इसमें दो स्टेज होंगे और पहला स्टेज पास करने वाला कैंडिडेट ही दूसरी स्टेज में जाएगा। इस दौरान साइकोलॉजिकल एक्टिविटीज, ग्रुप एक्टिविटीज, इंडिविजुअल इंटरव्यू आदि होंगे। इस चरण को पास करने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट देना होगा। सभी स्टेप्स क्लियर करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन अंतिम होगा।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी?

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024 के तहत चयन होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। जैसे लेफ्टीनेंट पद के लिए 56 हजार से 1 लाख 77 हजार रुपये महीने, कैप्टन पद के लिए 61 हजार से 1 लाख 93 हजार तक सैलरी मिलेगी। ऐसे ही बाकी पदों की सैलरी डेढ़ लाख से सवा दो लाख महीने तक है। कुछ पदों की सैलरी फिक्स है और ढ़ाई लाख रुपया महीना है।

Read Also – IOCL Non-Executive Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में निकली 467 पदों पर भर्ती, जानें कब से आवेदन शुरू होंगे?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now