Saturday, September 21, 2024
Home Sarkari Yojana Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो...

Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही महतारी वंदन योजना

Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना (MVY) महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना का मूल उद्देश्य अब कारगर होता दिखाई दे रहा है।

रायपुर की श्रीमती लक्ष्मी फुटान अपने सपनों को आर्थिक तंगहाली की वजह से पूरा नहीं कर पाई थी, छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है।

जरूरतों को पूरा करने के साथ बचत भी

लक्ष्मी घर का कामकाज संभालती है। उनके पति गोपाल फुटान रोजी-मजदूरी करते है। श्रीमती लक्ष्मी बताती हैं कि पति की कमाई से घरेलु खर्च तो चल जाता था पर छोटी-मोटी जरूरतें की चीजों को खरीदने में काफी परेशानी उठानी पड़ती। होती थी। अब उन जरूरतों को वह इस महतारी वंदन योजना से मिली राशि से पूरा कर रही हैं और बचत भी कर रही है।

श्रीमती लक्ष्मी बताती है कि सोने-चांदी के जेवर पहनने का मन काफी समय से है, लेकिन माली हालत उतनी अच्छी नहीं थी, जिससे वे जेवर खरीद कर पहन सके। अब इस सपने पूरा करने के लिए वह प्रतिमाह बैंक अकाउंट में योजना से मिलने वाली राशि में से बचत कर रही है। जिससे वे जेवर की खरीद सके।

बच्चों के भविष्य की सुरक्षा भी

श्रीमती लक्ष्मी यह भी कहती है कि बहुत खुशी होती है कि घर बैठे इतनी राशि मिल रही है। उनके दो बच्चे टीकम और धनेंद्र के भविष्य की चिंता भी थी, हमेशा यही लगता था कि मैं भी थोड़ा आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए कुछ काम करूं, पर राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना (MVY) से राशि प्रतिमाह मिल जाती है, उस पैसे की बचत कर बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित कर रही हूं। साथ ही अब घर की छोटी-मोटी चीजों को खरीदने के लिए पति पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं पड़ती है। कुछ घरेलू खर्च होता है तो खुद पूरा कर लेती है। अब पैसे के लिए दूसरे के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ता है।

Mahtari Vandan Yojana
Mahtari Vandan Yojana

सीएम साय के फैसले से महिलाओं को मिल रहा लाभ

श्रीमती लक्ष्मी कहती है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। मेरे जैसे लाखों महिलाओं को अपने सपने पूरे करने के अवसर मिल रहे है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते हैं। वे यह भी बताती है कि खान-पान भी बेहतर होता जा रहा है। राशन और घर की अन्य चीजें भी खरीदने के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।

अब सशक्त होने का अवसर प्राप्त हुआ है और बेहतर पोषण से जीवन भी बेहतर होगा और परिवार भी स्वस्थ रहने के साथ खुशहाल भी रहेगा। जीवन में उत्तरोतर विकास से समृद्धि भी आएगी। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह (कुल 12,000 रुपए सालाना) वित्तीय सहायता दी जा रही है, जो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कहते हैं कि उनका प्रयास आने वाले पांच वर्षों में राज्य की GDP को दोगुना करने का होगा। इसी लिए राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बजट में महतारी वंदन योजना (MVY) के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 10 मार्च से प्रथम किश्त महिलाओं के बैंक खाते में भेजने से प्रारंभ हुई महतारी वंदन योजना में रायपुर जिले के कुल 5 लाख 29 हज़ार 75 हितग्राहियों को Mahtari Vandan Yojana का लाभ प्राप्त हो रहा है, जिनको जून माह में चतुर्थ किस्त के रूप में 50 करोड़ 93 लाख 36 हज़ार 9 सौ रुपए महिलाओं के बैंक खाते में ज़ारी किए गए हैं।

Read Also – PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 : इस राज्य ने बढ़ाई पीएम सम्मान निधि की रकम, किसानों को मिलेगा ज्यादा फायदा

RELATED ARTICLES

PM-KISAN की 18वीं किस्त कब आएगी? किसानों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

PM-KISAN 18th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi ) योजना के तहत अगली किस्त का सभी किसानों को बेसब्री से...

Mahtari Vandan Yojana September 2024 Update : महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 1-1 हजार रुपए

Mahtari Vandan Yojana September 2024 Update : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे महतारी वंदन योजना के तहत सितंबर माह की किस्त...

विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने लॉन्च किया NATS 2.0 पोर्टल

NATS 2.0 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक अधिसूचना जारी कर उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने छात्रों के लिए प्रशिक्षुता (Apprenticeship)...

Most Popular

Chhattisgarh PHE Bharti Update: छत्तीसगढ़ के पीएचई विभाग में 181 पदों पर नई भर्ती के लिए मिली मंजूरी

Chhattisgarh PHE Bharti Update : लंबे समय से पीएचई में भर्ती का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर...

नगर सेना के 430 पदों पर फिलहाल चल रही महिलाओं की भर्ती, 22 सितंबर से जनरल ड्यूटी के 100 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया...

Nagar Sena Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में 16 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक हॉस्टल ड्यूटी हेतू पूरे सरगुजा...

IOCL Recruitment 2024: एलएलबी डिग्री वालों के लिए अच्छा मौका, इंडियन ऑयल में निकली लॉ ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां

IOCL Recruitment 2024: एलएलबी डिग्री वालों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। देश के प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक इंडियन...

Delhi Police Recruitment 2024: दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए चल रहे आवेदन, लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन

Delhi Police Fingerprint Expert Recruitment 2024: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने फिंगर प्रिंट ब्यूरो के अंतर्गत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के 30...