Friday, September 20, 2024
Home Sarkari Yojana Mahtari Vandan Yojana 2024: इन महिलाओं को नहीं मिलेगी महतारी वंदन की...

Mahtari Vandan Yojana 2024: इन महिलाओं को नहीं मिलेगी महतारी वंदन की रकम, मंत्री के बयान ने मचाई हलचल

Mahtari Vandan Yojana 2024: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार गठन होने के बाद चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से महतारी वंदन योजना योजना की शुरूआत की। अब तक महिलाओं को इसकी 1000-1000 की चार किश्तें भी मिल चुकी है। अब लोक सभा चुनाव संपन्न होने के बाद इस योजना की जांच शुरू किए जाने की बातें सामने आ रही हैं।

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana 2024) की 70 लाख हितग्राहियों की जांच कराए जाने की सूचना मिल रही है। महिला व बाल विकास विभाग (WCD) ने महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की पात्रता फिर से जांचने की तैयारी की है। इस जांच में अपात्रों की छंटनी की जाएगी।यह कदम इसलिए उठाने का फैसला लिया जिसमें इस महती योजना का लाभ अपात्र महिलाओं द्वारा उठाए जाने की बात सामने आई है।

मंत्री का बड़ा बयान

“बीजेपी के विधानसभा चुनाव की जीतने के पश्चात प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के द्वारा हर महीने 1000 की राशि देने का वादा विष्णु देव साय सरकार ने चार महीने में चार किस्त देकर पूरा किया, इस योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान सामने आया है। कैबिनेट मंत्री राजवाड़े ने कहा कि, हमारी सरकार ने जो वादे किए थे उसे पूरा किया है रही बात महतारी वंदन योजना की तो जो महिलाएं अपात्र है जिसकी जानकारी हमें मिल रही है और जिनका नाम लिस्ट में नहीं है, उन सभी बातों पर विचार किया जा रहा है और समझा जा रहा है, अगर कोई महिला अपात्र है और उसके खाते में पैसा आ रहा है तो उसकी जांच की जाएगी।”

ऐसी महिलाओं को भी मिल रहा लाभ!

महतारी वंदन योजना को लेकर विभागीय सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार शासकीय सेवा में पदस्थ, सेवानिवृत्त या पेंशन का लाभ ले रहीं कई महिलाओं ने भी इसके लिए आवेदन किया और कई महिलाओं को इस योजना का लाभ भी मिल रहा है। वहीं ऐसे भी सामने मामले आए हैं, जिनमें एक ही आवेदक ने दो- दो बार आवेदन किए और दोनों ही स्वीकृत कर लिए गए, ऐसी महिलाओं के खाते में दो-दो बार राशि ट्रांसफर हो रही है।

Mahtari Vandan Yojana 2024
Mahtari Vandan Yojana 2024

Mahtari Vandan Yojana 2024: आवेदन की पात्रता

ज्यादातर मामलों में आवेदक महिलाओं ने स्वयं के अलावा अपने पति या स्वजन का भी आधार कार्ड नंबर भी दिया था। सत्यापन के दौरान यह पकड़ में नहीं आया। विभाग ऐसे आवेदनों की भी जांच कर रहा है जिसमें नाम, पता, जन्मतिथि समान हैं।

Mahtari Vandan Yojana 2024: कई पात्र महिलाएं अब भी लाभ से वंचित

छत्तीसगढ़ में अभी भी कई पात्र महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। लोकसभा के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होते ही आवेदन जमा करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी। वहीं 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70.14 लाख से अधिक महिलाओं को 655.57 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से खातों में ट्रांसफर की थी।

Mahtari Vandan Yojana 2024: आधार लिंक की भी समस्या

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुकीं दो लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे, इसके चलते उन्हें योजना की  पहली किस्त नहीं मिल पाई। इसके चलते महिलाओं को दूसरी किस्त में राशि जारी की गई थी।

Mahtari Vandan Yojana 2024: 70 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे

महतारी वंदन योजना के लिए 70.26 लाख आवेदनों में से 70.14 लाख महिलाओं को पात्र माना गया। वहीं 11,771 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए। पात्र महिलाओं को प्रति माह 1-1 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक चार किस्तों में 2,500 करोड़ से अधिक की राशि जारी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है।

क्या है महतारी वंदन योजना (What is Mahtari Vandan Yojana)

छत्तीसगढ़ महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना”(Mahtari Vandan Yojana) लागू किए जाने का निर्णय लिया गया था, इस योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान किया जाना  है।

योजना के उद्देश्य

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।
  • महिलाओं को आर्थिक रूप स्वावलम्बी बनाना।
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।

Also Read – BSF Head Constable Recruitment 2024 – 10वीं एवं 12वीं पास के लिए BSF में भर्ती का मौका, 1526 पदों पर होगी नई भर्ती

RELATED ARTICLES

PM-KISAN की 18वीं किस्त कब आएगी? किसानों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

PM-KISAN 18th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi ) योजना के तहत अगली किस्त का सभी किसानों को बेसब्री से...

Mahtari Vandan Yojana September 2024 Update : महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 1-1 हजार रुपए

Mahtari Vandan Yojana September 2024 Update : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे महतारी वंदन योजना के तहत सितंबर माह की किस्त...

विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने लॉन्च किया NATS 2.0 पोर्टल

NATS 2.0 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक अधिसूचना जारी कर उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने छात्रों के लिए प्रशिक्षुता (Apprenticeship)...

Most Popular

नगर सेना के 430 पदों पर फिलहाल चल रही महिलाओं की भर्ती, 22 सितंबर से जनरल ड्यूटी के 100 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया...

Nagar Sena Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में 16 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक हॉस्टल ड्यूटी हेतू पूरे सरगुजा...

IOCL Recruitment 2024: एलएलबी डिग्री वालों के लिए अच्छा मौका, इंडियन ऑयल में निकली लॉ ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां

IOCL Recruitment 2024: एलएलबी डिग्री वालों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। देश के प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक इंडियन...

Delhi Police Recruitment 2024: दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए चल रहे आवेदन, लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन

Delhi Police Fingerprint Expert Recruitment 2024: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने फिंगर प्रिंट ब्यूरो के अंतर्गत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के 30...

UPPCL Assistant Engineer Recruitment 2024 : यूपीपीसीएल में सहायक अभियंता की भर्ती, 315 पोस्ट,  जानें चयन प्रक्रिया की शर्तें

UPPCL Assistant Engineer Recruitment 2024 : यूपीपीसीएल द्वारा सहायक अभियंता (असिस्टेंट इंजीनियर) के 315 पदों पर रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया...