SBI SCO Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के तहत असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है ।
Read Also – RPSC: राजस्थान सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रिलीज, आवेदन के लिए रहें तैयार
SBI SCO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये देने होंगे, वहीं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन भर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से किया जा सकता है।
SBI SCO Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पदानुसार संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त किया हुआ होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास निर्धारित काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु पदानुसार 30/ 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
SBI SCO Recruitment 2024: ऐसे कर सकते हैं अप्लाई?
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें-
- आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर careers में जाकर current openings में जाएं।
- संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।
SBI SCO Recruitment 2024 Application Form – डायरेक्ट लिंक
नोटिफिकेशन डाउनलोड – यहां क्लिक करें।
Read Also – गरियाबंद में आईटीआई गेस्ट लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करें, अंतिम तिथि 06.12.2024