छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती रैली | सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 4 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं व 8वीं) का आयोजन किया जाएगा। इसके चलते छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती रैली के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती रैली एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
सेना द्वारा 22 अप्रैल से 03 मई 2024 तक ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) JIA Website (www.joinindianarmy.nic.in) और उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है। जहां से वे डाउनलोड कर सकेंगे। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड व सभी कागज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल भी लेकर आना अनिवार्य है।
यहां से मिलेगी हेल्प
रैली संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) शहीद वीर नारायण सिंह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अथवा टेलीफोन नम्बर 0771-2965212 पर संपर्क करना होगा।
Read Also – NIT Jalandhar Recruitment 2024: एनआईटी जालंधर में फैकल्टी पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू