CGPSC Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रहे हैं जो लास्ट डेट यानी 21 नवंबर 2024 रात्रि 11:59 बजे तक जारी रहेगा। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर (एसआई), सूबेदार प्लाटून कमांडर सहित अन्य के कुल 341 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। बता दें आवेदन में त्रुटि सुधार 22 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरने से पहले पात्रता एवं मापदंड की जांच जरूर कर लें उसके बाद ही अपने फॉर्म भरें।
CGPSC Recruitment 2024: Overview
Organization | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) |
Name of Post | सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पद |
Article Title | CGPSC Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ में एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित इन पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन, यह है पात्रता एवं मापदंड |
Recruitment | CGPSC Recruitment 2024 |
Number of Vacancies | 341 |
Article Category | Vacancy |
Apply Mode | Online |
Application Start Date | 23 October, 2024 |
Application Close Date | 15 November, 2024 |
Official Website | psc.cg.gov.in |
CGPSC Recruitment 2024: पात्रता एवं आयु सीमा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सूबेदार/ उप निरीक्षक/ उप निरीक्षक (विशेष शाखा)/ प्लाटून कमांडर/ पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह एवं प्रश्नाधीन दस्तावेज) पदों के लिए उम्मीदवार ने पदानुसार गणित/ भौतिक/ रसायन में ग्रेजुएशन/ बीसीए या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस किया हुआ होना चाहिए।
नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
CGPSC Recruitment 2024: वैकेंसी विवरण
इस भर्ती के माध्यम से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से कुल 341 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- सूबेदार: 19 पद
- उप निरीक्षक: 278 पद
- उप निरीक्षक (विशेष शाखा): 11 पद
- प्लाटून कमांडर: 14 पद
- उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह): 4 पद
- उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज): 1 पद
- उप निरीक्षक (कंप्यूटर): 5 पद
- उप निरीक्षक (साइबर क्राइम): 9 पद
CGPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
सीजीपीएससी के इस भर्ती अभियान में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके बाद इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।
CGPSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?
अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन पत्र भर सकेंगे। इस बाद का खास ध्यान रखें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
नोटिफिकेशन डाउनलोड – यहां क्लिक करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों पर कब से आवेदन शुरू होंगे?
CGPSC एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों के लिए 23 अक्टूबर 2024 से आवेदन शुरू होंगे।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों पर कब से आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
CGPSC एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 की रात 11.59 बजे तक है।
सीजीपीएससी एसआई, सूबेदार सहित अन्य पदों की भर्ती संख्या कितनी है?
सीजीपीएससी ने 341 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।
छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के लिए कैसे आवेदन करें?
सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन भरे जा सकेंगे।