Assam Rifles Recruitment 2024 Notification out: असम राइफल्स में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। असम राइफल्स की ओर से टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 9 नवंबर 2024 तक चलेगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकेंगे।
Assam Rifles Recruitment 2024 भर्ती के लिए पात्रता
असम राइफल्स टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन रैली भर्ती 2024 (Assam Rifles Recruitment 2024) में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ 10th, 12वीं के साथ ITI- डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं 1 अगस्त 2023 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट असम राइफल्स (Assam Rifles) की ओर से निर्धारित मानदंडों के अनुसार दी जाएगी।
Assam Rifles Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
असम राइफल्स भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले पीईटी/ पीएसटी प्रक्रिया में हिस्ला लेना होगा। इस चरण में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट/ स्किल, लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। इस के बाद उम्मीदवारों को डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल रहने वाले कैडिडेट्स को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।
Assam Rifles Recruitment 2024 एप्लीकेशन फीस
असम रायफल्स भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा। वहीं एससी/एसटी/सभी वर्गों की महिला उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन फार्म सबमिट कर सकेंगे। असम रायफल्स भर्ती 2024 से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करें।
इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! यह उल्लेखनीय है कि VacancyFirst पर हर दिन देश-प्रदेश की रोजगार सूचनाओं की नवीनतम (Updated) जानकारी पोस्ट की जाती है। अतः पाठकों से निवेदन है कि रोजगार के नई सूचनाओं की जानकारी के लिए नियमित रूप से vacancyfirst.in पर विजिट करने का अनुरोध है।