Delhi Police Fingerprint Expert Recruitment 2024: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने फिंगर प्रिंट ब्यूरो के अंतर्गत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के 30 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए साइंस ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई साइंस विषय के साथ की है और इस भर्ती में रुचि रखते हैं, तो तत्काल आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in. पर जाकर अपने आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 है।
Delhi Police Vacancy 2024: रिक्ति विवरण
Delhi Police Fingerprint Expert Recruitment 2024 की इस भर्ती अभियान के तहत 30 रिक्तियों पर बहाली के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह नियुक्ति कॉन्टैक्ट आधारित होगी, जिसकी अवधि एक वर्ष होगी। श्रेणीवार रिक्त विवरण निम्न प्रकार है:
- जनरल : 13 पद
- ओबीसी: 08 पद
- एससी: 04 पद
- एसटी: 02 पद
- ईडब्ल्यूएस: 03 पद
- कुल पदों की संख्या : 30
Delhi Police Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथ्स/जियोलॉजी/एंथ्रोपोलॉजी में साइंस ग्रेजुएट या किसी भी विषय में साइंस से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ ही फिंगर प्रिंट साइंस में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Delhi Police Recruitment 2024: आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित होगी, जिकी गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार तय की जाएगी।
Delhi Police Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा, जो 40 अंकों का होगा। तत्पश्चात योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर से भी गुजरना होगा, जो 20 अंकों का होगा। इस पद पर चयन होने पर 43,800 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
Delhi Police Fingerprint Expert Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in. पर जाएं।
- रिक्रूटमेंट सेक्शन क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें और लास्ट में इसका प्रिंटआउट ले लें।
Read Also – हाईकोर्ट में भर्ती के लिए 30 सितंबर तक भरे फार्म, 45 साल वाले कर सकेंगे अप्लाई