ECGC PO Recruitment 2024: सरकारी कंपनी में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ECGC PO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। सरकारी कंपनी ECGC में पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्तियां निकली हैं। कुल 40 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए अप्लापई करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूीबर 2024 तक है। ऐसे में जिन अभ्यरर्थियों को आवेदन करना हो, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ECGC PO Recruitment 2024:: किन पदों कितनी भर्तियां?

ईसीजीसी में कार्यकारी अधिकारी (जनरलिस्ट) के कैडर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्तियां होनी हैं। यहां कुल 40 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें से अनारक्षित वर्ग (UR) के उम्मीयदवारों के लिए 16 पद, ओबीसी के लिए 11 पद आरक्षित हैं। इसी तरह ईडब्ल्यूएस के लिए 03, एससी के लिए 06, एसटी के लिए 04 पद आरक्षित हैं। अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर देखी जा सकती है।

Jobs

Read Also – Income Tax Recruitment 2024: आयकर विभाग में निकली शानदार नौकरी, 10वीं पास करें अप्लाई, आवेदन के लिए कुछ ही दिन शेष

ECGC PO Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?

भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड (ECGC) में अप्लाई करने के लिए अलग-अलग पदों पर अलग अलग योग्यातएं निर्धारित की गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। वहीं उम्मीादवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को इसके लिए 900 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं एसटी एससी के लिए 175 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

ECGC PO Vacancy 2024: कितनी मिलेगी सैलरी?

ECGC PO Bharti 2024 के तहत नौकरी पाने वाले उम्मी दवारों को 53600 से लेकर 102090 तक सैलरी मिलेगी, हालांकि सेलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिलानी होगी। इसमें सेलेक्ट होने के बाद इंटरव्यू होगा। बता दें कि लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसके तहत गलत आंसर ने पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

Read Also –

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now