Air Force LDC Recruitment 2024: अगर आप 12वीं पास हैं और भारतीय वायु सेना में, निम्न वर्गीय लिपिक / एल.डी.सी के पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ेंदे। भारतीय वायु सेना से जारी हुई नई भर्ती यानी Air Force LDC Recruitment 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं।
Air Force LDC Recruitment 2024 के तहत LDC के रिक्त 16 पदो पंर भर्ती की जायेगी, इसके लिए आवेदको को भर्ती विज्ञापन जारी के बाद लास्ट डेट 29 सितम्बर, 2024 के भीतर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
Air Force LDC Recruitment 2024 – Overview
Organization
Indian Air Force
Article Title
Air Force LDC Recruitment 2024: इंडियन एअर फोर्स ने निकाली एलडीसी की नई भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट
इस भर्ती विज्ञापन मे ही आपको एप्लीकेशन फॉर्म Performa मिलेगा ।
इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें।
सभी दस्तावेजो व आवेदन फॉर्म को एक सफेद लिफाफे मे सुरक्षित रखना होगा,
लिफाफे के ऊपर ही APPLICATION FOR THE POST OF ——————— And Category__________ ” लिखना होगा और इस लिफाफे को Various Air Command Postal Address पर भेजना होगा ।