RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अगले साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर रिलीज कर दिया है। आयोग अगले साल ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर, असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर ग्रेड II कॉमन परीक्षा 2024, असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर कंप्लीट परीक्षा 2024 और राजस्थान स्टेट एंड सब. सर्विसेज कॉम्ब. कॉम्ब (प्री।) परीक्षा 2024 समेत कई पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा। वे उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं या पूर्व में कर चुके हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से आरपीएससी परीक्षा तारीख के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
RPSC Exam Calendar 2025: आरपीएससी अधिसूचना के अनुसार-
- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2024 – 2 फरवरी 2025
- सहायक मत्स्य विकास अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए भर्ती परीक्षा – 26 अक्टूबर 2025
- समूह अनुदेशक/ सर्वेयर/ सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा 2024 – 9 नवंबर 2025
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द ही सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा।
वहीं, आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के तहत योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 733 पदों को भरने के लिए होगा, जिनमें से 346 राज्य सेवा के पद और 387 अधीनस्थ सेवा के पद शामिल हैं।
Read Also- SSC GD RECRUITMENT 2025 का नोटिफिकेशन जल्द, ssc.gov.in पर कर सकेंगे आवेदन