NIT Agartala Recruitment 2024: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अगरतला ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। ये पद ग्रेड वन और ग्रेड 2 के लिए हैं। वे कैंडिडेट्स जो एनआईटी अगरतला (NIT Agartala) के इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे अंतिम तारीख यानी 30 अगस्त तक अपने आवेदन भर सकते हैं।
NIT Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तारीखें
एनआईटी अगरतला के इन पदों पर आवेदन 21 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2024 है। इस समय सीमा के अंदर ही अप्लाई कर दें।
NIT Agartala Recruitment 2024: पद विवरण
NIT Agartala Recruitment 2024 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 47 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी अगरतला की ऑफिशियल वेबसाइट पर hr.nit.ac.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट से ना केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी मिल सकेगी।
NIT Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से केमिकल इंजीनियरिंग, बायो इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस जैसे कई विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया जाएगा।
NIT Agartala Recruitment 2024: क्या है पात्रता?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट या फिर एसएलईटी या फिर स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में से कोई एक परीक्षा पास की हो। पीएचडी करने वाले कैंडिडेट भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Read Also – Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो में बिना परीक्षा के पाएं नौकरी, 165000 रुपए सैलरी
NIT Agartala Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एनआईटी अगरतला के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है। इन पदों पर चयन होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से मिलेगी। जैसे असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 की सैलरी पे लेवल 12 के हिसाब से है असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेट 2 पद की सैलरी पे लेवल 11 के हिसाब से। कुछ असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2 की सैलरी पर लेवल 10 के अनुसार से भी है।